Cory Booker Speech: ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर ने दिया भाषण, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Cory Booker Speech: अमेरिकी राजनीति में एक ऐतिहासिक घटना सामने आई है। न्यू जर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर (Cory Booker) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नीतियों के खिलाफ 24 घंटे और 20 मिनट तक लगातार भाषण देकर नया रिकॉर्ड बना दिया। बुकर का यह भाषण सीनेट के इतिहास में सबसे लंबा भाषण बन गया है। इससे पहले, 1957 में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड ने 24 घंटे 18 मिनट तक भाषण देकर सिविल राइट्स एक्ट का विरोध किया था।
बुकर ने कहा- “देश संकट में है”
कोरी बुकर ने सोमवार शाम 7 बजे (स्थानीय समय) सीनेट में बोलना शुरू किया और मंगलवार रात 8:05 बजे तक रुके नहीं। उन्होंने कहा, “मैं तब तक बोलता रहूंगा जब तक मैं शारीरिक रूप से सक्षम हूं, क्योंकि हमारा देश संकट में है।” यह भाषण किसी खास बिल को रोकने के लिए नहीं था, बल्कि ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ विरोध था।
ट्रंप प्रशासन पर गंभीर आरोप
बुकर ने अपने भाषण में कहा कि ट्रंप प्रशासन की नीतियां अमेरिकियों की सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 71 दिनों में राष्ट्रपति ने ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे लोकतंत्र की नींव हिल रही है। बुकर ने मेडिकेड और सोशल सिक्योरिटी में संभावित कटौती, शिक्षा विभाग पर हमले और विदेश नीति को लेकर भी चिंता जताई।
डेमोक्रेटिक नेताओं ने किया समर्थन
बुकर के इस ऐतिहासिक भाषण के दौरान कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने उनका समर्थन किया। सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर सहित अन्य नेताओं ने मंच पर आकर सवाल पूछे, जिससे बुकर को छोटे-छोटे ब्रेक मिले। जब बुकर ने रिकॉर्ड तोड़ा तो शूमर ने कहा, “क्या आपको पता है कि अमेरिका आप पर कितना गर्व करता है?”
बता दे, बुकर ने पूरे 25 घंटे और 4 मिनट तक खड़े रहकर बिना बाथरूम ब्रेक के यह उपलब्धि हासिल की। सोशल मीडिया पर उनका भाषण जमकर वायरल हुआ। टिकटॉक पर उनके लाइवस्ट्रीम को 280 मिलियन लाइक्स मिले, जबकि यूट्यूब पर इसे लाखों लोगों ने देखा।
Also Read: चीन के सैन्य अभ्यास पर ताइवान का कड़ा ऐतराज, कहा- क्षेत्रीय शांति को खतरा