देश में तेजी से फिर फैलने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 640 नए मामले, एक की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : कोरोना वायरस ने एक बार फिर से भारत की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना मामलों में आई तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
बीते शुक्रवार (22 दिसंबर) को 24 घंटे के अंदर 640 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले की संख्या 2997 पहुंच गई गई है. आंकड़ों के मुताबिक, हर घंटे 26 से 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.
कोरोना के मामले बढ़ने से ज्यादा चिंता कोविड के नए वेरिएंट JN.1 से बढ़ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि संक्रमण में यह उछाल भी इसी नए वेरिएंट की वजह हो से हो रहा है. ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट की फैमिली का है.
इसका सबसे पहला सैंपल इसी साल 25 अगस्त को कलेक्ट किया गया था. केरल में नए वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है. हालांकि इस वेरिएंट का असर देश के दूसरे हिस्से में अभी तक नहीं दिखाई दिया है.