कोरोना ने फिर बढ़ा दी टेंशन, पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की गई जान, हालात गंभीर
Corona News Update : देशभर में फैलते कोरोना ने एक बार फिर साल 2020 की याद दिला दी है. आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलेटिन जारी किया. इसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 761 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
फिलहाल देश में 4334 संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है. कर्नाटक, केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केरल में तो 5 लोगों ने मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 शख्स की मौत दर्ज की गई है.
आपको बता दें कि मौजूदा समय में कर्नाटक में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. प्रदेश में 298 नए मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ही 4 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना फैलने की दर 3.46 फीसदी से बढ़कर 3.82 फीसदी पहुंच गई हैं.