एलन मस्क के 13वें बच्चे पर विवाद, बोले- “पता नहीं मेरा है भी या नहीं”…

Sandesh Wahak Digital Desk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वह अपने कथित 13वें बच्चे को लेकर विवादों में हैं। हाल ही में मस्क ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि 13वां बच्चा उनका है या नहीं, बावजूद इसके वे उसकी परवरिश के लिए बड़ी रकम दे रहे हैं।
मस्क ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एलन मस्क ने 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं, लेकिन मैं यह पता लगाने के खिलाफ नहीं हूं, किसी अदालती आदेश की जरूरत नहीं है।” मस्क ने बताया कि उन्होंने इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपये) दिए हैं और इसके अलावा हर साल 500 हजार डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) भी भेज रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, मस्क दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस वीडियो में दावा किया गया था कि मस्क ने अपने कथित बेटे के लिए दी जाने वाली राशि में कटौती की है। इस दावे को नकारते हुए मस्क ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक कोई कटौती नहीं की है।
कौन हैं एश्ले सेंट क्लेयर?
इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर पहली बार तब चर्चा में आईं जब उन्होंने 14 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने लिखा था, “पांच महीने पहले, मैंने एक बच्चे को जन्म दिया है और एलन मस्क उसके पिता हैं। मैंने पहले इस बात का खुलासा नहीं किया था क्योंकि मैं अपने बच्चे की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर चिंतित थी।”
मस्क के कितने बच्चे हैं?
एलन मस्क कुल 14 बच्चों के पिता हैं। उनके ये सभी बच्चे अलग-अलग पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स से हुए हैं। मस्क का निजी जीवन अक्सर चर्चा का विषय बनता है और उनके बयानों से नए विवाद भी खड़े हो जाते हैं। बता दे, इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Also Read: ताइवान के खिलाफ चीन की सैन्य कार्रवाई तेज! बड़े युद्धाभ्यास के जरिए दी धमकी