नेपाल में Adipurush को लेकर छिड़ा विवाद, मेकर्स ने फिल्म से हटाया डायलॉग
Sandesh Wahak Digital Desk: कृति सेनन और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आज यानी रिलीज हो रही है, वहीं जब से ट्रेलर रिलीज हुआ हैं, तब से इस फिल्म को दर्शकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें पहली बार रिलीज हुए ट्रेलर में श्री हनुमान जी को लेदर पहनने से लेकर नए ट्रेलर में माता सीता के हरण के सीन को गलत तरीके से दिखाने तक फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा था, वहीं अब नेपाल में भी इसका विरोध शुरू हो गया है।
जहाँ 15 जून को काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने ऐलान किया कि अगर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी फिल्म आदिपुरुष में माता सीता की जन्मस्थली को लेकर की गई गलती को ठीक नहीं किया तो राजधानी में किसी भी इंडियन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी।
जानकारी के अनुसार नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी आदिपुरुष की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया था। गौरतलब है कि श्री रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था, हालांकि कहा जा रहा है कि आदिपुरुष से माता सीता को भारत की बेटी बताने वाले हिस्से को हटा दिया गया है, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है।
Also Read: राखी को जबरन चुंबन करने के मामले में मीका के खिलाफ दर्ज मामला खारिज