दिल्ली में छिड़ा फर्जी ‘नंबर प्लेट’ को लेकर विवाद, संजय सिंह बोले- भाजपा की राजनीति इतनी गिर चुकी है कि…

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली पुलिस द्वारा ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नकदी और शराब जब्त करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘गंदी राजनीति’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह पंजाब में आप सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में मांग की कि चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा की गंदी राजनीति इतनी गिर चुकी है कि वे एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस गाड़ी से पैसे और प्रचार सामग्री ले जाते हुए दिखाकर आप, पंजाब सरकार और पंजाब भवन को बदनाम कर रहे है।

सिंह ने दिल्ली पुलिस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी राजधानी में घूम रही थी। एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नकदी, शराब और आप के पर्चे जब्त किए गए। यह गाड़ी पंजाब की थी और बुधवार को नयी दिल्ली जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने इसे पकड़ा। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।

केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके पास इस नंबर की कोई गाड़ी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक सेना अधिकारी को भी बदनाम किया है, जिसकी गाड़ी का नंबर इस मामले में इस्तेमाल किया गया।

पंजाब सरकार ने बुधवार को कहा कि जब्त की गई गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी है और असल में यह किसी और वाहन का नंबर है, जो पंजाब सरकार के नाम पर पंजीकृत नहीं है। पंजाब सरकार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई गाड़ी उसकी है। भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ‘पंजाब सरकार’ की गाड़ी से 10 लाख रुपये नकद, शराब और आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की सामग्री बरामद हुई है।

Also Read: Delhi Election: दिल्ली के रण में उतरे PM मोदी, बोले- 25 साल तक कांग्रेस और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.