‘बजरंग बली’ और ‘अली’ पर भाजपा नेता का विवादित बयान, बढ़ा विवाद
बागपत में भाजपा के नेता और निवर्तमान चेयरमैन अमित राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: बागपत में भाजपा के नेता और निवर्तमान चेयरमैन अमित राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने बड़ौत के विहर्ष सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि आपको अली के साथ जाना है या बजरंग बली के साथ जाना है। एक तरफ अली हैं और एक तरफ बजरंग बली। बड़ौत के व्यापारी तय करेंगे।
बता दें कि बागपत की बड़ौत नगरपालिका परिषद से निवर्तमान चेयरमैन और भाजपा नेता अमित राणा उर्फ दुष्यंत तोमर बड़ौत में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे थे। इस जनसभा का आयोजन बड़ौत नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुधीर मान के पक्ष में व्यापारियों द्वारा कराया गया था। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री केपी मलिक व सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे। उसी दौरान जब जनसभा को संबोधित किया जा रहा था तभी अमित राणा ने विवादित बयान दे दिया।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा ये मानना है कि ये चुनाव लोकदल ओर भाजपा के बीच में नहीं। बल्कि ये चुनाव अबलु हसन और सुधीर मान के बीच में है। आपको तय करना है कि अली के साथ जाना है या बजरंग बली की साथ जाना है। बड़ौत के व्यापारियों को तय करना है कि उन्हें किसके साथ जाना है। अमित राणा ने पहले भी विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ये चुनाव भारत-पाकिस्तान का चुनाव है और तय आपको करना है।
अमित राणा ने आगे कहा कि कि चुनाव का माहौल चल रहा। लोग कह रहे कि ये चुनाव लोकदल और भाजपा के बीच में है। मेरा ये मानना है कि ये चुनाव अबलु हसन और सुधीर मान जी के बीच में है। चुनाव की स्थिति स्पष्ट है। लोकदल पर कोई वोट नहीं है। सब व्यापारी पैतीस बिरादरी भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और भाजपा की जीत निश्चित है।
Also Read: बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 की मौत, 10 घायल