कॉन्टेंट क्रिएटर्स अब ट्विटर के जरिये कर सकेंगे बेहतर कमाई, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : ट्विटर जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड कॉन्टेंट क्रिएटर्स को पेमेंट करना शुरू करेगी, जहाँ कंपनी के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। एलन मस्क ने ट्वीट में कहा X/Twitter कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखाए जाने वाले ऐड्स के लिए उन्हें पेमेंट करना शुरू करेगा।
क्रिएटर्स को फर्स्ट ब्लॉक में टोटल 5 मिलियन डॉलर या 50 लाख डालर का पेमेंट किया जाएगा। वहीं मस्क ने आगे कहा ध्यान दें, भुगतान वेरिफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वो भी वेरिफाइड यूजर्स द्वारा विज्ञापन देखे जाने पर ही यह मान्य होगा।
वहीं इससे पहले हाल ही में लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाला था, NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन रहीं याकारिनो ने ट्विटर में उनके साथ काम करने के लिए NBC यूनिवर्सल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जो बेनारोच को भी हायर किया था।
Also Read:फिर से चढ़े सोने के भाव, चांदी भी हजार रूपए से ज्यादा उछली