हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना, केजरीवाल सरकार को मिलगी सजा!
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना मामले में अब कोर्ट ने सख्त रुख अपना लिया है।
आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने जब न्यूनतम मजदूरी की दर में वृद्धि की थी। तभी से क्लस्टर योजना के तहत बस परिचालन से संबंधित कंपनियां भी बढ़ी दर से भुगतान की मांग कर रही थीं। दिल्ली सरकार की तरफ से बार-बार मांग किए जाने के बावजूद जब इसे लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई, तब कंपनियों ने इसे लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था।
जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) ने इसे लेकर कंपनियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। आदेश के बाद भी बढ़ी दर से भुगतान नहीं किए जाने को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपना लिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच वर्ष से अधिक वक़्त पहले दिए गए आदेश का अब तक अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव सहित 3 अधिकारियों को अवमानना का दोषी करार दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) में अब अवमानना के दोषी करार दिए गए अधिकारियों की सजा पर जिरह होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय में अवमानना के दोषी अधिकारियों की सजा पर गर्मी के अवकाश के बाद 14 जुलाई को बहस होगी। दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) की न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने अवमानना के दोषी करार दिए गए तीनों अधिकारियों से 14 जुलाई को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।
Also Read :- Ateeq हत्या मामले में 28 अप्रैल को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, 183 मुठभेड़ों की जांच कराने का भी अनुरोध