मणिपुर हिंसा की जाँच के लिए न्यायिक आयोग का गठन, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : बड़ी खबर मणिपुर से जुड़ी हुई है, जहाँ मणिपुर दौरे पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा।
हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस के नेतृत्व में हिंसा की जांच होगी, वहीं शाह ने कहा है कि राज्य हिंसा मुक्त हो गया था। वहीं छह साल में मणिपुर में विकास के बहुत काम हुए, राज्य विकास के रास्ते पर चल पड़ा था।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि हिंसा में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही सीबीआई की स्पेशल टीम भी हिंसा की जांच करेगी।
Also Read: FIR में साहिल की दरिंदगी का जिक्र, साक्षी के शरीर में कई जगह गहरे जख्म