Constable Recruitment Exam in UP: अभ्यर्थियों के लिए किए गए विशेष इंतजाम, बनाई गईं हेल्प डेस्क, सभी अलर्ट
Constable Recruitment Exam in UP: सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर लखनऊ में शनिवार और रविवार को तीन लाख से अभ्यर्थियों की भीड़ रहेगी। इन दोनों दिन दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। इसके लिए 113 केंद्र बनाए गए हैं। दो दिनों में 2 लाख 74 हजार 944 अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। इस भर्ती के लिए पूरे प्रदेश में करीब 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। शनिवार को दो पालियों में 1.36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पुलिस अफसरों ने रात में ही मोर्चा संभाल लिया। परीक्षार्थियों के लिए रेलवे व रोडवेज ने विशेष इंतजाम किए हैं। बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर हेल्पडेस्क बनाई गई हैं।
परीक्षार्थियों के लिए चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से 100 अतिरिक्त रोडवेज बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी। 103 सिटी बसों को लगाया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सिटी बसें परीक्षा केंद्र वाले रूटों पर चलेंगी। वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद सिटी बसों से परीक्षार्थियों को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा।
बसों के लिए यहां करें फोन
- आलमबाग 8318573944, 9918382131, 7355052176
- चारबाग 6394063090, 9305752407, 9935870325
- कैसरबाग 7318218935, 8787221440, 9935361056
- अवध 8090031645, 9935734133, 3452875361
- मड़ियांव 9628564639 8726585009
- अहिमामऊ 9455226806 8765363337
- तेलीबाग 7521 076868 9839339030
रेलवे स्टेशनों पर भी होंगी हेल्पडेस्क
चारबाग स्टेशन पर जो हेल्पडेस्क बनाई जाएगी, उस पर भी कर्मचारियों की तैनाती होगी। समस्या होने पर परीक्षार्थी फोन नंबर- 8299474332, 7985525284, 9450280539, 9415049636, 9452014168 व 9454194373 पर कॉल कर सकते हैं। जबकि सिटी रेलवे स्टेशन के लिए 8400077207 व 6387888791 नंबरों पर जानकारी हासिल की जा सकती है। कैसरबाग बस अड्डे पर बनाए गए कंट्रोल रूम को भी कॉल कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर-8226005808 है।