Kalindi Express: यूपी में ट्रेन डिरेल करने की रची गई बड़ी साजिश, सिलेंडर समेत मिला ये सामान

Sandesh Wahak Digital Desk : कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच जिस जगह भरे हुए एलपीजी सिलिंडर की मदद से कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश हुई, उसके नजदीक की साजिशकर्ता बैठकर हादसा होने का इंतजार कर रहे थे। मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों की जांच इसी ओर इशारा कर रही है।

शुरूआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बैग और तरल पदार्थ भरी बोतल मौजूद थी जिसमें बाती लगी हुई थी। ऐसे में आशंका है कि बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ को घटना को और बड़ा बनाने के लिए उपयोग करने की तैयारी थी।

वहीं, मौके से ही बारूद जैसे दिखने वाले पदार्थ के तीन पैकेट भी मिले हैं। साथ ही मौके की घास दबी हुई थी और मोमबत्ती व माचिस भी मिली है इसलिए आशंका है कि साजिशकर्ता ट्रेन पलटने का इंतजार कर रहा था। हालांकि साजिशकर्ता एक थे या कई, इसपर स्थिति साफ नहीं है।

अधिकारी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि अगर ट्रेन पलट जाती तो साजिशकर्ता घटना को बड़ा बनाने के लिए इन पदार्थों का दुरुपयोग कर सकता था। इसके अलावा मोमबत्ती और माचिस भी मिली है।

यही वजह है कि फॉरेंसिक की एक टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि पदार्थों के बारे में जानकारी मिल सके। फिलहाल आरपीएफ व स्थानीय पुलिस के अलावा एलआईयू, आईबी और एटीएस की भी टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

सीपी हरीश चंदर बताया- पटरी से उतारने की साजिश

देर रात मौके पर पहुंचे एडिशन सीपी हरीश चंदर ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे घटना की जानकारी रेलवे की तरफ से मिली थी। ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। रेलवे, आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बोतल, माचिस और झोला मिला। झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी, वहीं बोतल में ज्वलनशील पदार्थ तरल पदार्थ था, जिसकी जांच की जा रही है।

मौके पर पहुंचे एटीएस के आएगी ने कई चीजों की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेन को डिरेल करने का हुआ प्रयास किया गया है। आईजी ने कहा कि मौके पर हर पहलू को देखा जा रहा है। इसके बाद जो भी नतीजे आएंगे उसके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।

 

Also Read : Mangesh Yadav Encounter : मायावती बीजेपी-सपा पर हमलावर, बोलीं- दोनों पार्टियों चोर-चोर मौसेरे भाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.