Video: बाल-बाल बची उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन, ट्रैक पर रखे मिले बड़े पत्थर और लोहे की रॉड
Vande Bharat Train: राजस्थान में सोमवार को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का बड़ा एक्सीडेंट होने से बच गया. उदयपुर से निकलने के बाद चित्तौड़गढ़ में गंगरार स्टेशन से आगे चलते ही रेलवे ट्रैक पर किसी ने बड़े पत्थर बिछाए दिए. ड्राइवर की सूझबूझ रही कि उसने समय रहते ही ब्रेक लगा दिए, जिससे हादसा टल गया. अब मामले की पूरी जांच रेलवे पुलिस फोर्स चित्तौड़गढ़ द्वारा की जा रही है.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर कुछ-कुछ दूरी पर पत्थर रखे हुए हैं. ट्रेन से उतरकर कर्मचारी उन पत्थऱों को हटाते दिख रहे हैं. पत्थऱों के साथ ही इसमें लोहे की रॉड भी दिख रही है.
उदयपुर – जयपुर वंदे भारत ट्रेन का हादसा टला.
उदयपुर से निकलने के बाद जयपुर जाते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार स्टेशन के बाद पटरी पर बड़े पत्थर और ट्रैक की किले रखी गई. 500 मीटर दूरी से ड्राइवर को पत्थर दिखे तो ब्रेक लगाए. 24 सितंबर को ही शुरू हुई थी.#IRCTC #IndianRailways pic.twitter.com/FEJME93yJZ— vipin solanki (@vipins_abp) October 2, 2023
इस मामले में सीपीआरओ-उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण का कहना है कि ‘गंगरार-सोनियाना खंड से यात्रा करने वाली वंदे भारत उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस को उक्त मार्ग पर ट्रैक पर कुछ गिट्टी और जॉगल प्लेट में एक-एक फुट की दो रॉड रखने के कारण रोक दिया गया था. एफआईआर दर्ज की जा रही है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: "A Vande Bharat Udaipur-Jaipur Express travelling from the Gangarar-Soniyana section was stopped due to the placing of some ballast on the track and of two rods, of one foot each, in the joggle plate on the said route…An FIR is being registered.… pic.twitter.com/8NhDw6jqXf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 2, 2023
बता दें कि 24 सितंबर, 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी देकर उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन रवाना की गई थी. इसके साथ में देश की 9 वंदे भारत ट्रेन को जल्दी दी गई थी. वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर पूरे हफ्ते में सुबह अपने तय समय पर निकलती और दोपहर तक जयपुर पहुंच रही है.