Conspiracy To Aassassinate Donald Trump: अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश, इस देश पर लगे गंभीर आरोप

Conspiracy To Aassassinate Donald Trump: आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश की खबर ने हलचल मचा दी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने एक ईरानी नागरिक पर आरोप लगाया है, जिसके अनुसार यह व्यक्ति ईरान की तरफ से काम कर रहा था और ट्रंप को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। इस मामले में शुक्रवार (स्थानीय समय) को अमेरिकी प्रशासन ने खुलासा किया है।

इस देश पर लगे आरोप

इस आरोपी का नाम फरहाद शाकेरी है और उसकी उम्र 51 साल बताई जा रही है। एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस घटनाक्रम को ईरान के बेशर्म प्रयासों का हिस्सा बताया है, जो अमेरिकी सुरक्षा को गंभीरता से प्रभावित कर सकते हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक अमेरिकी पत्रकार भी शामिल है। यह पत्रकार ईरान के शासन का आलोचक रहा है।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने कहा, “ईरान की ओर से संचालित ऐसे तत्वों की उपस्थिति हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। ईरान सरकार द्वारा समर्थित ये तत्व न केवल अमेरिकी नागरिकों को बल्कि निर्वाचित राष्ट्रपति को भी निशाना बना रहे हैं। इसे तुरंत रोका जाना आवश्यक है।”

क्या है साजिश के पीछे का मकसद ?

ईरान का इस साजिश के पीछे मकसद अमेरिका से अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेना बताया जा रहा है। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और उसकी क्यूड्स फोर्स (IRGC-QF) के पूर्व कमांडर सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत के बाद से ही ईरान अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बनाने की फिराक में है।

आपको बता दे, फरहाद शाकेरी, जो पहले एक बच्चे के रूप में अमेरिका में आकर बसा था, 14 साल की जेल की सजा काटने के बाद 2008 में निर्वासित कर दिया गया था। ट्रंप पर पहले भी हमले हो चुके हैं, लेकिन इस साजिश ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है।

Also Read: Violence Against Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा से तनाव, भारत और अमेरिका ने जताई चिंता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.