‘संजय सिंह की हत्या की रची जा रही साजिश…’, AAP ने बीजेपी और ED पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi Liquor Scam Case: शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद से सियासी पारा हाई है. आप विधायक दिलीप पांडे (AAP MLA Dilip Pandey) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Senior AAP Leader and MLA @dilipkpandey Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/faUhUfb4pB
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) October 11, 2023
उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘कल संजय सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद जो सच सामने आया, वह मोदी और बीजेपी की राजनीति को उजागर करता है. अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि ईडी बीजेपी के इशारे पर संजय सिंह को खत्म करने की कोशिश कर रही है. उन्हें जवाब देना ही होगा. क्या संजय सिंह को संभावित नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भयावह साजिश रची जा रही है.’
दिलीप पांडे ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘ईडी के साथ सिंह की हिरासत के दौरान दो बार उन्हें गुप्त रूप से अज्ञात स्थानों पर ले जाने का प्रयास किया गया था. जब संजय सिंह ने उनके गंतव्य के बारे में पूछा और क्या यह जानकारी अदालत के साथ साझा की गई थी, तो उन्हें बताया गया कि उच्च अधिकारियों से आदेश आये हैं.’
आप विधायक ने तीखा सवाल उठाते हुए पूछा कि ‘ईडी पर बैठा व्यक्ति कौन है, जो इस तरह के निर्देश जारी कर रहा है? बीजेपी और ईडी दोनों को हमें स्पष्टीकरण देना होगा. जब बीजेपी आप के सांसदों और विधायकों को नहीं खरीद सकी और यहां तक कि कारावास भी विफल हो गया. उनके उत्साह को कम करने के लिए अब उन्हें स्थायी रूप से चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है.’
Also Read: UP: आजम खां के बेटे को SC ने दिया झटका, नहीं मिलेगी अंतरिम राहत