संभल जाने की तैयारी में कांग्रेसी, पार्टी ऑफिस में जमाया डेरा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के संभल जाने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में जमा हो गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर नेताओं को रोकने के लिए पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। इससे पार्टी ऑफिस के आसपास गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।
इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार की रात से पार्टी कार्यालय में ही डेरा जमा लिया है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस नेता रविवार की शाम को ही लखनऊ पहुंच गए। ताकि सोमवार की सुबह एक साथ रवाना हो सकें। दूसरी ओर प्रशासन ने दस दिसंबर तक संभल आने पर रोक लगा रखी है। बीते दिनों सपा के कई नेताओं ने वहां जाने के कोशिश की थी। सपा विधानमंडल दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष को वहां जाने से रोक दिया गया था। इकरा हसन सहित कुछ और सांसदों को भी वहां नहीं जाने दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का काफिला दोपहर 12:00 बजे रवाना होगा। पूरे कांग्रेस के नेता प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं।
पार्टी दफ्तर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात
कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल में मारे गए परिवार वालों से मिलने के लिए जाने की तैयारी कर रहा है। उधर पुलिस भारी मात्रा में कार्यालय के बाहर पहुंच गई। कार्यालय की तरफ जाने वाले मार्गों पर रोक लगा दी गई है। 12 बजे इस काफिले के निकलने की बात कही जा रही है।
पुलिस ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के आसपास चौकसी बढ़ा दी है। नेताओं को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से तैयारी कर ली गई है। आनेजाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं। बिना जांच के किसी को भी निकलने नहीं दिया जा रहा है।
Also Read: Farmer Protest: दिल्ली कूच के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम, पुलिस ने…