दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति बैठक आज, लोकसभा चुनाव पर हो रही गहन चर्चा

CWC Meeting: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक आज राजधानी दिल्ली में हो रही है। वहीं इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है, इसके साथ ही इस बैठक में महिला आरक्षण पर बना नया कानून पर भी चर्चा की जाएगी।

वहीं इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, जाति जनगणना, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा संभव है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक मुख्यालय पर होगी, जहाँ इस बैठक में हिस्सा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। बता दें कांग्रेस की इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी, राज्य आलाकमान से आई सूची पर मंथन के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।

Also Read: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आज हो सकता है ऐलान, 12 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.