ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ‘विधानसभा घेराव’, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कथित वृद्धि की जांच के लिए विधानसभा की एक समिति गठित करने की मांग को लेकर ‘‘विधानसभा का घेराव’ करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं।
कांग्रेस कार्यकर्ता जब अवरोधक तोड़कर विधानसभा भवन की ओर जाने के लिए दूसरे अवरोधक तक पहुंचे की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने यह कार्रवाई की।
एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी के ‘विधानसभा घेराव’ कार्यक्रम में शामिल ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। दास ने कहा,हम गिरफ्तारी से नहीं डरते… यह आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, उनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं (पुलिस कार्रवाई में)। मैं पुलिस से आग्रह करता हूं कि बल प्रयोग करने के बजाय कानून के अनुसार उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में ओडिशा के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस बर्बरता को लेकर ओडिशा सरकार की निंदा की।
भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने कहा था कि विधानसभा की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस बल की 80 प्लाटून तैनात की गई थीं और कानून का उल्लंघन करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
Also Read: राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने की ओम बिरला से मुलाकात, जानिए क्या है…