हरियाणा में कांग्रेस को मिलेगा ‘AAP’ का साथ, संजय सिंह ने राहुल गांधी के ऑफर पर दिया बड़ा बयान

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिलने वाला है। ऐसे इसलिए भी कहा जा रहा है जब राहुल गांधी के ऑफर आप नेता संजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं। बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला होगा’।

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है। सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया।

हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया था कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि विनेश फोगट को लेकर चल रही अटकलों पर भी मंगलवार तक विराम लग जाएगा।

राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 नामों की सूची पेश की। जिनमें से 34 को मंजूरी मिल गई है। 15 नाम लंबित हैं। 22 मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने पर मुहर लग गई है।

Also Read: ममता बनर्जी सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी रेप विरोधी कानून

Get real time updates directly on you device, subscribe now.