कांग्रेस को चाहिए UP में 20 सीटें, सपा प्रमुख को लिखी चिठ्ठी

UP Politics : यूपी में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से 20 सीटों की मांग की है, जहां बुधवार को कांग्रेस की तरफ से 20 सीटों की मांग वाला खत समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को भेजा गया।

बता दें इस चिट्ठी में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम नहीं बल्कि सिर्फ लोकसभा सीटों के नाम हैं, इसके पहले समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीट का प्रस्ताव दिया था, जिस पर कांग्रेस राजी नहीं थी।

इसके बाद समाजवादी पार्टी ने अपने 16 उम्मीदवार घोषित कर दिए थे, इसके बाद से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से नाराज चल रही थी।

बता दें 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच शीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी थी, वहीं अखिलेश यादव द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद उम्मीद थी कि जल्द ही शीट शेयरिंग को लेकर कोई सर्वमान्य रास्ता निकल आएगा लेकिन कांग्रेस की ओर से अब 20 सीटों की मांग के बाद सब कुछ समाजवादी पार्टी के रुख पर निर्भर करेगा।

 Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.