आप ‘आपदा’ तो भाजपा ‘विपदा’, मोदी और केजरीवाल की सोच एक: कांग्रेस
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘अवसरवादी’ और ‘अधिनायकवादी’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की सोच एक जैसी है और उनके गठजोड़ से दिल्ली का नुकसान हो रहा है।
बातचीत के दौरान निजामुद्दीन ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी एक ‘आपदा’ है जबकि भाजपा ‘विपदा’ है। उन्होंने कहा, “आप और भाजपा के गठजोड़ से दिल्ली की स्थिति खराब हो रही है।” उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर भाजपा की मदद करने के आरोपों को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए कहा, “हम जीत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि 11 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेंगे।”
अजय माकन के बयान का समर्थन
निजामुद्दीन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष अजय माकन के हालिया बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की भूल थी। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति जनता से झूठ बोले, उसके साथ किसी भी स्तर पर रहना गलती ही मानी जाएगी।” माकन ने लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन को लेकर अपनी असहमति पहले ही जाहिर की थी।
कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल पर जनता से किए गए वादों को न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा, “जो पार्टी अपने वादों पर कायम न रहे, उसे चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है। केजरीवाल जी ने दिल्ली और पंजाब के लोगों से झूठ बोला। जो नेता जनता से झूठ बोले, उसके साथ गठबंधन करना गलती है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आप दोनों को कांग्रेस का डर है, इसलिए वे उसे मुकाबले से बाहर बताने की कोशिश कर रहे हैं।
जब उनसे पूछा गया कि अगर चुनाव बाद की स्थिति में गठबंधन की जरूरत पड़ी तो कांग्रेस क्या करेगी, इस पर उन्होंने कहा, “अभी काल्पनिक बातें करना उचित नहीं होगा। हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगली सरकार कांग्रेस अकेले बनाएगी।”
आप और भाजपा पर एक साथ हमला
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की सोच एक जैसी है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने शुरुआत में कहा था कि केंद्र में मोदी और दिल्ली में केजरीवाल चाहिए। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि दोनों की विचारधारा एक जैसी है।” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “मोदी जी हाल ही में आप को आपदा बता रहे हैं, लेकिन पिछले 11 साल से इस आपदा को क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं? अगर वह वाकई आप को आपदा मानते हैं, तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की?”
निजामुद्दीन ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व समेत दिल्ली के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटेंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता भाजपा और आप के ‘झूठ-फरेब’ से तंग आ चुकी है और इस बार कांग्रेस को एक मौका देना चाहती है।
Also Read: नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार और उत्तर बंगाल में दहशत, घरों से बाहर निकले…