कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, ‘मोहब्बत की दुकान’ वाला वीडियो शेयर कर कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया जिसमें राहुल गांधी को ‘सत्तारूढ़ पार्टी के नफरत के बाजार’ को हटाकर ‘मोहब्बत की दुकान’ लगाते दर्शाया गया है।
कांग्रेस ने ‘मोहब्बत की दुकान’ शीर्षक से इस वीडियो को सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक हैंडल से जारी किया। इसके बाद पार्टी के विभिन्न नेताओं ने इसे साझा किया।
मोहब्बत की दुकान ❤️ pic.twitter.com/1FVaDb65Ze
— Congress (@INCIndia) June 27, 2023
इस एक मिनट और 43 सेकेंड की अवधि वाले वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दर्शाया गया है। इसमें मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी समाज में खाई पैदा कर रही है और लोगों को बांट रही है।
कांग्रेस ने इस वीडियो के माध्यम से दर्शाया है कि ‘भाजपा द्वारा लगाए गए नफरत के बाजार’ को हटाकर राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कई मौकों पर यह भी कहा कि वह ‘नफरत के बाजार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं।
Also Read : लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा दावा, कहा- भाजपा सरकार के पास सिर्फ छह महीने