Congress Manifesto: ट्रांसजेंडर्स को स्कॉलरशिप… दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने, पूर्वांचलियों के लिए एक अलग मंत्रालय स्थापित करने समेत कई बड़े वादे किए गए हैं।

मुख्य घोषणाएं:

  • दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता।
  • 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
  • 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर।
  • 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा।
  • मुफ्त राशन किट की गारंटी।
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष के लिए 8,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता।
  • दिल्ली में 100 ‘इंदिरा कैंटीन’ की स्थापना, जहां मात्र पांच रुपये में भोजन उपलब्ध होगा।
  • ट्रांसजेंडर्स के लिए स्कॉलरशिप से लेकर हॉस्टल तक की सुविधा प्रदान की जाएगी
  • दलित वर्ग के लिए फ्री चार धाम यात्रा कराने का वादा
  • पूर्वांचलियों के लिए अलग मंत्रालय का वादा

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में यह घोषणापत्र जारी किया गया। इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा, “आज ‘गारंटी’ शब्द का इस्तेमाल कई पार्टियां कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसे कर्नाटक चुनाव में पहली बार अपनाया था। कांग्रेस जो कहती है, वह करके दिखाती है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ लाया था, जो जनता के अधिकार को सुनिश्चित करता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने दिल्ली के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और उसी आधार पर घोषणापत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखकर घोषणापत्र में समुचित योजनाएं शामिल की हैं।”

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को संपन्न होगी।

Also Read: Waqf Amendment Bill: संशोधित विधेयक को संयुक्त समिति की मंजूरी, विपक्ष ने बताया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.