Assembly Elections: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और MP में उम्मीदवारों पर कांग्रेस का महामंथन, दिल्ली में शुरू CEC की बैठक

Assembly Election 2023: आने वाले महीनों में देश के तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हैं. इसके मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीनों ही राज्यों के शीर्ष नेता दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) पहुंच चुके हैं.

इसके अलावा, दिल्ली के आलाकमान में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी पहुंचे हुए हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस की कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के लिए पहुंच चुके हैं.

वहीं, उम्मीदवारों के नाम फाइल करने को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि ‘कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची (अगली) आ जाएगी. आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी.’

राजस्थान में किसको टिकट मिलेगा? इसको लेकर सीएम गहलोत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया था. अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा था कि टिकट देते समय उम्मीदवार के जीतने का माद्दा भी देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनता के काम तो मौजूदा विधायकों के जरिए ही हुए हैं, तो उन्हें कैसे टिकट से इनकार किया जा सकता है?

बता दें कि राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों पर 25 नवंबर, 2023 को एक ही चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर, 2023 को मतगणना होगी.

 

Also Read: Central Government: वित्त मंत्रालय ने दी केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते को मंजूरी, दीवाली से पहले लग सकती है मुहर!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.