‘लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ, मोदी जी…’, खड़गे का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को ‘‘बीमार’’ बना दिया है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे अस्पताल भी चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।
कांग्रेस प्रमुख ने यह भी दावा किया कि लोग अब जाग गए हैं और मोदी सरकार की ‘‘विदाई’’ का समय अब आ गया है। खरगे ने एक मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि 19 एम्स चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।
लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ,
मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ !
🫵दावा किया कि बनायें हैं AIIMS कई सारे,
👎सच्चाई है कि डॉक्टर-स्टाफ़ की भारी कमी से जूझे AIIMS हमारे !
मोदी जी,
कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर, आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक …
आपकी… pic.twitter.com/TsMxREIwW2
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 13, 2023
कांग्रेस प्रमुख ने ट्विटर पर काव्यात्मक अंदाज में लिखा कि लूट और जुमलों ने देश को किया अस्वस्थ, मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ ही कंठस्थ। दावा किया कि बनाए हैं एम्स कई सारे, सच्चाई है कि ‘डॉक्टर-स्टाफ’ की भारी कमी से जूझे एम्स हमारे।
उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी, कोरोना वायरस महामारी के दौरान उदासीनता से लेकर, आयुष्मान भारत में घपलेबाजी तक …आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को बीमार बनाया है’। खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जनता जाग चुकी है, आपका छल-कपट पहचान चुकी है, आपकी सरकार की विदाई की घड़ी आ चुकी है’।
Also Read : बीजेपी सांसद निरहुआ ने छुए लालू यादव के पैर, वायरल तस्वीर से मची हलचल