एनसीपी में फूट के बाद कांग्रेस नेता ने विपक्ष पद पर ठोका दावा, बुलायी बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र में एनसीपी में फूट के बाद कांग्रेस ने नेता विपक्ष के पद पर अपना दावा ठोक दिया है। वहीं पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक भी बुलाई है। बता दें कि महाराष्ट्र में हाल तक अजित पवार नेता विपक्ष का पद संभाल रहे थे लेकिन अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद नेता विपक्ष का पद हो गया है।
इसके साथ ही एनसीपी में टूट के बाद अब कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हो गई है, जिसके बाद कांग्रेस ने अपने नेता को इस पद पर बिठाने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को बैठक बुलाई है, वहीं इस बैठक में नेता विपक्ष के नेता के नाम पर विचार विमर्श हो सकता है।
दूसरी ओर इस बैठक में कांग्रेस सचिव एचके पाटिल भी मौजूद रहेंगे, गौरतलब है कि एनसीपी ने अजित पवार के शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद जितेंद्र अव्हाड को नेता विपक्ष नियुक्ति किया है। हालांकि शरद पवार ने सोमवार को कहा कि नेता विपक्ष पद पर कांग्रेस का दावा सही है।
Also Read: लैंड फॉर जॉब केस में बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, CBI ने दाखिल की चार्जशीट