कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- 2024 की हवा BJP की तरफ
Sandesh Wahak Digiatl Desk : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा- 2024 लोकसभा चुनाव की हवा का रुख भाजपा की तरफ है। वह कभी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती। वहीं भाजपा चुनाव ऐसे लड़ती है, जैसे कि वह आखिरी लड़ाई हो। हवाएं दिशा बदल सकती हैं, लेकिन विपक्षी दलों को भाजपा की काबिलियत का एहसास होना चाहिए।
चिदंबरम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत से भाजपा को हिम्मत मिली है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार की उम्मीद नहीं थी, नतीजे चिंताजनक हैं। मुझे विश्वास है कि पार्टी नेतृत्व कमजोरियों को दूर करेगा।
लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की तैयारियों पर चिदंबरम ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पहचान करनी होगी, जो कम से कम 400-425 सीटों पर भाजपा का मुकाबला कर सकें।
वहीं गठबंधन के नेताओं के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया से PM का चेहरा तलाशने में मदद मिलेगी, फिलहाल I.N.D.I.A गठबंधन के लिए इससे भी ज्यादा जरूरी काम लोकसभा चुनाव जीतना है। मुझे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के दौरान होने वाली चर्चाओं के बारे में जानकारी नहीं है। मुझे यकीन है कि उन्हें एहसास होगा कि चुनाव से पहले केवल तीन महीने बचे हैं।
Also Read : MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, बोले- हमारी चुनौती लोकसभा…