कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया ‘शहीद’, कर डाली भारत रत्न देने की मांग
ताजा मामला प्रयागराज का है, जहां एक कांग्रेस नेता ने माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग की है। बता दें कि इस मामले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बता करके भारत रत्न देने की मांग की है।
दूसरी ओर उन्होंने वायरल वीडियो में कहा है कि जब समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिया जा सकता है तो माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं?
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद बता दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि, अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था. pic.twitter.com/qCIYbCogcu
— Suryakant (@suryakantvsnl) April 19, 2023
इस बयान से कांग्रेस की और उनकी काफी किरकिरी हो रही है, जिसके बाद से कांग्रेस ने उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है, इसके साथ ही उनकी उम्मीदवारी भी छीन ली गयी है।
बता दें कि राजकुमार उर्फ रज्जू प्रयागराज के आजाद स्क्वायर वार्ड नं 43 से कांग्रेस के प्रत्याशी थे, जहां उनका यह बयान वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे राजकुमार रज्जू का निजी बयान बताया है, साथ ही पार्टी की ओर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की गयी है।