कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृह मंत्री Sushil Kumar Shinde ने राजनीति से लिया सन्यास

Sushil Kumar Shinde News : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सुशील कुमार शिंदे ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया है। सुशील शिंदे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में अपने राजनीतिक रिटायरमेंट का एलान करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव मेरी बेटी (प्रणीति शिंदे) लड़ेगी और जहां मेरी ज़रूरत होगी, वहां मैं वहाँ मौजूद रहूंगा।

बता दें कि परिणीति शिंदे सोलापुर से तीन बार विधायक रह चुकी हैं और 2024 में उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद है। पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे सोलापुर सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं।

इतना ही नहीं, शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के साथ-साथ 2012 में केंद्रीय गृहमंत्री और मनमोहन सिंह की सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे और पूर्व सांसद नीलेश राणे ने भी ट्वीट कर सक्रिय राजनीति से संन्यास का एलान किया था।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.