‘कांग्रेस नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही है’ अमित शाह का बड़ा हमला
Amit Shah Attack On Congress: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और बस्तर की जनता से वादा किया राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा।
शाह ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल के शासन में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापस आती है। तो राज्य के विकास के लिए केंद्र से भेजा गया पैसा ‘कांग्रेस के ‘एटीएम’ के माध्यम से दिल्ली भेज दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीट के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे, पहली बार त्योहार के दिन, दूसरी बार जब तीन दिसंबर को भाजपा सत्ता में आएगी और तीसरी बार जब जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। क्योंकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ‘ननिहाल’ (भगवान राम की माता कौशल्या का मायका) है।
ये रैलियां बस्तर जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों तथा कोंडागांव जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने से पहले बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर और कोंडागांव शहरों में आयोजित की गई थीं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने जगदलपुर में कहा, ‘बस्तर क्षेत्र एक जमाने में धुर नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी छत्तीसगढ़ में कुछ समस्याएं हैं। मैं आपको कहने आया हूं कि एक बार फिर से कमल फूल खिलाइए यानी भाजपा की सरकार बनाइए, पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।’
शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में भूपेश बाबू ने क्या किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में शराब की दुकानें खोलीं और दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया। कांग्रेस सरकार ने 540 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला, 600 करोड़ रुपये का पीडीएस घोटाला, पांच हजार करोड़ रुपये का महादेव सट्टेबाजी और जुआ ऐप घोटाला और चावल वितरण में घोटाला किया।’
शाह ने कहा, ‘मैंने कई घोटालों के बारे में सुना है, लेकिन मैंने ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं सुना है जो गोबर (खरीद योजना) में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला करेगा।’ बस्तर क्षेत्र की 12 विधानसभा सीट राज्य के उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से हैं जहां पहले चरण में मतदान होगा। शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा।