‘डोनेट फॉर देश’ में कांग्रेस को मिला अब तक इतना फंड, भागीदारी बढ़ाने पर जोर
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने 18 दिसंबर को ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है, जहां कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 28 दिसंबर को पार्टी के 138वें स्थापना दिवस से पहले इस कैंपेन की शुरुआत की।
वहीं इसमें आज सुबह 9 बजे तक 1 लाख 13 हजार लोगों ने डोनेशन किया है, वहीं ऑनलाइन तरीके से 2.81 करोड़ रुपए चंदा दिया गया है, डोनेशन देने वालों में 80 प्रतिशत लोगों ने UPI डिजिटल मोड का इस्तेमाल किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पैसा इकठ्ठा करने से ज्यादा जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े।
आगे उन्होंने कहा कि 11.2 मिलियन लोगों ने हमारे साइट पर हिट किया है, वहीं हमारी साइट पर 20 हजार 400 बार साइबर अटैक हुआ है, यह हमारा डाटा चुराने के लिए हुआ है, ज्यादातर हमले देश के बाहर से हुए है। उन्होंने कहा कि आगे तीन चीजें हम करने जा रहे हैं, प्रदेशों में हम ऑब्जर्वर भेज रहे हैं, जो डोनेशन करवाएंगे।
28 तारीख से हम डोर टू डोर कैंपेन करवाएंगे, बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है, जहां स्थापना दिवस के दिन से कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों के दरवाजे तक जाएंगे और उनसे डोनेशन की अपील करेंगे।
Also Read : यूपी की नई आबकारी नीति पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- अगर भाजपाई शराब को अच्छा समझते हैं तो…