SC के फैसले पर कांग्रेस मना रही जश्न, राहुल के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचीं प्रियंका गांधी

Sandesh Wahak Digital Desk: मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में राहुल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद से कांग्रेस में तमाम दिग्गज नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की है. इस बीच, राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का माहौल बना हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने पहला ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करें.’

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है. राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी.’

इसके अलावा, राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में लिखा कि ‘तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य- गौतम बुद्ध. माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते.’

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ट्वीट किया कि “सत्यमेव जयते, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का फैसला करके लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत किया है. INDIA की आवाज़ अब फिर संसद में गूंजेगी…जनता के अधिकारों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए माननीय न्यायालय का आभार.’

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्री राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है. यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है.’

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा था कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं. इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ.

 

Also Read: ‘बीजेपी का अहंकारी ध्वज शोक में झुक जाना चाहिए…’ राहुल गांधी को लेकर बोले अखिलेश यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.