लोकसभा चुनाव में फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, यह है प्लान
Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में कांग्रेस फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों पर भी दांव लगा सकती है, जिसकी तैयारी व्यापक रूप से की जा रही है। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस 2009 के पार्लियामेंट चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी, इस बार भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
इसलिए बीच के सभी चुनाव छोड़कर कांग्रेस ने संगठन पर फोकस किया, वहीं उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को हराने की चाहत रखने वाले मजबूती से कांग्रेस के साथ खड़े हैं। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद राहुल गांधी, कांग्रेस के लिए पूरे देश में माहौल बना है।
वहीं कांग्रेस खिलाड़ियों और फिल्म स्टार को भी चुनाव लड़ाएगी, पीएम मोदी के नए संसद भवन का उद्घाटन करने पर दीपक सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति संसद का प्रमुख और लोकतंत्र का संरक्षक होता है। संसदीय परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति का नियुक्त स्पीकर आसन पर बैठता है और प्रधानमंत्री नीचे बैठता है, राष्ट्रपति हमारे देश का सर्वोच्च है वहीं भवनों के उद्घाटन करने का अधिकार स्पीकर या राष्ट्रपति को होता है।
Also Read: विधान परिषद उपचुनाव: सपा प्रत्याशियों ने भाजपा नेताओं को पत्र लिखकर मांगा सहयोग