कांग्रेस का 84वां अधिवेशन अहमदाबाद में शुरू, राहुल और सोनिया गांधी ने किया उद्घाटन

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन आज (8 अप्रैल) से अहमदाबाद में शुरू हो गया है। यह अधिवेशन 9 अप्रैल तक चलेगा और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णयों का केंद्र बनेगा। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के साथ इस अधिवेशन की शुरुआत हुई, जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद राहुल और सोनिया गांधी साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वे प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे।
अधिवेशन में शामिल होने के लिए 80 से अधिक कांग्रेस नेता अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। CWC की बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित की जा रही है, जिसमें कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में खासतौर पर गुजरात में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
तमाम वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
अधिवेशन के दूसरे दिन यानी 9 अप्रैल को साबरमती रिवरफ्रंट पर AICC का पूर्ण अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें 1700 से ज्यादा AICC प्रतिनिधि और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस अधिवेशन की थीम ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष’ रखी गई है, जिसके तहत गुजरात के स्थानीय मुद्दों और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस पार्टी यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इससे पहले 1961 में भावनगर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। इस साल कांग्रेस महात्मा गांधी के गुजरात में कदम रखने के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, और साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर) भी है। दोनों महापुरुषों का गुजरात से गहरा संबंध है, इसलिए कांग्रेस ने इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के लिए गुजरात को चुना है।
Also Read: यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, सपा नेता ने पोस्टर लगाकर अखिलेश को बताया ‘रक्षक’, तो योगी सरकार…