दिल्ली के बाद यूपी में बढ़ी सपा-कांग्रेस के बीच तल्खियां, अविनाश पांडे बोले- गठबंधन अनिवार्य नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच तल्खियां बढ़ती नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समझौता न होने की दशा में गठबंधन अनिवार्य नहीं है।
दरअसल लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने ये बयान दिया है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। हालांकि यूपी में उपचुनाव के ऐलान पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने की बात कही है।
पिछले दिनों यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि मिल्कीपुर में हम अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पूरा समर्थन देंगे। अजय राय ने अखिलेश यादव के बयान पर भी जवाब दिया कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हमेशा से मजबूत रही है। अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया। अरविंद केजरीवाल ने केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है।
अखिलेश यादव ने किया ‘आप’ का समर्थन
तो वहीं इससे पूर्व अखिलेश यादव ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे और उसके साथ मंच भी साझा करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का समर्थन उसी पार्टी को होगा, जो बीजेपी को हराने में सक्षम है। इसी के साथ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का समर्थन कमजोर है। वह भाजपा को हराने की स्थिति में नहीं है।
इन बयानबाजी से ये साफ तौर पर स्पष्ट संकेत निकलते दिखाई दे रहे हैं कि समाजवादी पार्टी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का समर्थन नहीं करने जा रही है।
दरअसल, सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को पहले से ही प्रत्याशी के रूप में उतार रखा है। अवधेश प्रसाद भी बेटे को अपनी छोड़ी सीट पर जिताने के लिए कोशिशों में जुट गए हैं। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
Also Read: अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, इस मामले में मिला स्टे, हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई के आदेश