सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने तहसील मालिहाबाद में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाख ने तहसील मालिहाबाद पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सख्त हिदायत दी कि वे पिछले तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने निस्तारित मामलों की सत्यता की जांच के लिए शिकायतकर्ताओं को फोन करके फीडबैक लेने को कहा।

डीएम ने कहा कि शिकायतों के समाधान में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि शिकायतकर्ता भी समाधान से संतुष्ट हो। जिलाधिकारी ने निस्तारित मामलों की जांच के लिए एक सख्त प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ताओं से फोन पर संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि उनकी समस्या का समाधान सही तरीके से हुआ है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आए प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

Also Read: राजधानी में ट्रैफिक जाम से बेहाल लोग, व्यवस्थाओं की पोल खोलती तस्वीरें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.