‘पूरे यूपी में भूमाफियाओं के कमिश्नरेट बन गए हैं’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और भू-माफियाओं के कथित राज को लेकर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
अखिलेश यादव ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि बीजेपी के शासनकाल में पूरे उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं के कई ‘कमिश्नरेट’ बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के राज में जमीन पर अवैध कब्जों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। भू-माफिया दिनदहाड़े गैरकानूनी काम कर रहे हैं और धर्मार्थ जमीनों से लेकर तालाबों तक पर कब्जा किया जा रहा है।
सिर्फ़ गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ या कानपुर ही नहीं सच में देखा जाए तो भाजपा राज में पूरे उप्र में भू-माफ़ियाओं के कई ‘कमिश्नरेट’ बन गये हैं। धर्मार्थ भूमि हो या तालाब अगर इन पर भाजपा संरक्षित, प्रायोजित और पोषित स्थायी भू-माफ़िया सक्रिय हैं तो अवैध खनन या जंगलों की कटाई में अस्थायी…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2025
‘अस्थायी भू-माफिया दिनदहाड़े गैरकानूनी काम कर रहे’
अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, “सिर्फ गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और कानपुर ही नहीं सच में देखिये तो भाजपा राज में पूरे यूपी में भूमाफियाओं के कई कमिश्नरेट बन गये हैं। धर्मार्थ जमीन हो या तालाब अगर इन पर भाजपा संरक्षित, प्रायोजित और पोषित स्थायी भू-माफिया सक्रिय हैं तो अवैध खनन या जंगलों की कटाई में अस्थायी भू-माफिया दिनदहाड़े गैरकानूनी काम कर रहे हैं। भारतीय ‘जमीन’ पार्टी के राज में जमीन पर अवैध कब्जों का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। कोई है क्या?”
मुँह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2025
इसके बाद अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ट्वीट में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के एक हालिया बयान पर पलटवार किया। अखिलेश यादव ने लिखा, “‘मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!'”
अमित शाह के बयान पर किया कटाक्ष
दरअसल, बीते मंगलवार को वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से योगी आदित्यनाथ के बारे में कुछ न कहने की बात कही थी, जिस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा था कि वह (योगी आदित्यनाथ) भी रिपीट होंगे। अखिलेश यादव का ताजा ट्वीट अमित शाह के इसी बयान पर कटाक्ष माना जा रहा है।
गौरतलब है कि अमित शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने सार्वजनिक रूप से केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि राजनीति उनके लिए फुल टाइम जॉब नहीं है, जिससे उनके मुख्यमंत्री बने रहने की समय सीमा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में अमित शाह का योगी आदित्यनाथ के ‘रिपीट’ होने का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिस पर अब अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव के इन बयानों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है और विपक्षी दल बीजेपी सरकार को कानून व्यवस्था और भू-माफिया के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में जुट गए हैं।
Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहुल गांधी को झटका, इस मामले में अदालत ने खारिज की याचिका