UP News: विधान भवन की छत पर हेलीकॉप्टर से उतरे कमांडो, मॉकड्रिल का हो रहा आयोजन

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से है, जहाँ यूपी पुलिस और एनएसजी के जवानों ने दिखाया कि वो किसी भी आतंकी हमले को बेअसर करने और आतंकियों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं। वहीं बृहस्पतिवार को लखनऊ के विधानभवन में की गई मॉक ड्रिल में आतंकी हमले की सूचना पर पल भर में ही कमांडो पहुंचे और विधान भवन के ऊपर हेलीकॉप्टर से उतरे।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ ही मिनट में अपनी पोजिशन लेते हुए हालात को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। वहीं इस दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते जवानों को देखकर लोग रुक गए और वीडियो बनाने लगे। बता दें इसके पहले बुधवार को भी लखनऊ में ऑपरेशन ‘गांडीव फाइव’ के तहत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई थी।

बता दें अचानक से शुरू हुई मॉक ड्रिल से लोग थोड़ा घबरा गए। हालांकि, कमिश्नरेट पुलिस ने बाकायदा एक अपील जारी कर ड्रिल के बारे में सभी को जानकारी दी थी जिससे कि दहशत की स्थिति न बने। बुधवार को मॉक ड्रिल लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह, आलमबाग बस अड्डा, लोकभवन, लुलु मॉल और पलासियो मॉल में हुई।

Also Read: आजम खान के ठिकानों पर IT ने मारी रेड, सुबह से चल रही कार्यवाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.