यूपी में ठंड का सितम, 56 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी, लखनऊ में 7°C पहुंचा पारा

UP Weather News: यूपी में ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए यूपी के 56 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने रविवार को 20 शहरों में कोल्ड-डे का ऑरेंज और 36 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अयोध्या में कोहरा और घना होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जनवरी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में वीआईपी के विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में कुछ समस्या आ सकती है। तो वहीं दिन का तापमान 16°C और रात 7°C तक पहुंच सकता है।

आज इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट: लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

लखनऊ में पारा 7°C रिकॉर्ड

राजधानी लखनऊ में अधिकतम पारा 11.8°C रिकॉर्ड हुआ। जबकि शनिवार रात को दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान 7.1°C रहा। यहां 7.4 Km प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.