UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है। शनिवार और रविवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लखनऊ समेत कई जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
कोहरे की चपेट में ये इलाके
शनिवार को सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना है।
इसी तरह, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, संभल, जालौन, झांसी, हमीरपुर और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई है। लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम में घरों से बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।
15 जनवरी से सुधार की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि 15 जनवरी से मौसम सामान्य हो सकता है। 16 जनवरी से दिन में धूप की तीव्रता बढ़ने के कारण ठंड में कमी आने की उम्मीद है। फिलहाल रात में गलन और सुबह-शाम कोहरा परेशान करता रहेगा।
Also Read: Ayodhya: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य उत्सव, कुछ देर में CM योगी पहुंचेंगे…