BCCI और IPL टीमों के बीच जारी है ‘कोल्ड वॉर’, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन इसके रंग में कहीं भंग ना पड़ जाए, अब इस बात का डर सता रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक मसले पर BCCI और IPL टीमों में ठन गई है.
दरअसल, वो मसला पिच से जुड़ा है. पिच फ्रेंचाइजियों की आंखों में खटक रही है. खासकर वो फ्रेंचाइजियां, जिन्हें अपने घरेलू मैदान पर हार का मुंह देखना पड़ा रहा है. लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता पिच पर हार का ठीकरा फोड़ने वाली ऐसी ही फ्रेंचाइजियां है.
घरेलू टीमों ने पिच पर फोड़ा ठीकरा
दरअसल, हार का ठीकरा पिच पर फोड़ने की शुरुआत IPL 2025 में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने की थी. RCB के हाथों सीजन का पहला मैच, जो कि उन्होंने अपने घरेलू मैदान ईडन पर खेला था. उसमें KKR को हार का सामना करना पड़ा था.
उसके बाद KKR फ्रेंचाइजी की ओर से पिच को दोष दिया गया था. आगे ये ट्रेंड चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बरकरार रखा. जब उसे चेपॉक पर RCB के ही हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच ने तो हद ही कर दी. उन्होंने पंजाब किंग्स से घरेलू मैच हारने के बाद बयान दिया कि ऐसा लगता है जैसे लखनऊ की पिच को पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया है.
दिल्ली भी BCCI से नाखुश
ख़बरों के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स भी अपने सेकेंड होम विशाखापत्तनम की पिच से खुश नहीं है. दिल्ली ने वाइजैग में IPL 2025 के अपने 2 मैच खेले, लेकिन वहां वो पिच की कंडीशन से खुश नहीं दिखी.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने BCCI से ये क्लियर कह रखा है कि वो वाइजैग की पिच किसी अनुभवी क्यूरेटर से ही कराएं. हालांकि, BCCI की गाइडलाइन कहती है कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी उन्हें नहीं बता सकते की पिच कैसी बनानी है.
BCCI ने IPL के क्यूरेटर को साफ तौर पर कह रखा है कि ऐसी पिच बनाएं, जिस पर ना तो तेज गेंदबाजों के लिए और ना ही स्पिन के लिए मदद हो. पिच को लेकर नजरिए में यही अलगाव BCCI और IPL टीमों के बीच टकराव की वजह बन सकता है.
Also Read: Yashasvi Jaiswal: कप्तानी के चक्कर में बदल दी टीम