Cocktail 2 Starcast: शाहिद कपूर के साथ इस एक्ट्रेस की कॉकटेल 2 में बनेगी जोड़ी, रश्मिका मंदाना भी आ सकती हैं नजर!

Cocktail 2 Starcast: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘कॉकटेल’ का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसकी घोषणा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस बार ‘कॉकटेल 2’ में पूरी तरह से नई स्टारकास्ट नजर आएगी, जो फिल्म को एक नई दिशा देगी।

शाहिद और कृति बने नई लीड जोड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कॉकटेल 2’ में इस बार शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में शाहिद और कृति की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में साथ काम कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित हैं।

रश्मिका मंदाना की एंट्री की चर्चा

फिल्म के लिए तीसरे लीड रोल में ‘पुष्पा 2’ फेम रश्मिका मंदाना का नाम भी चर्चा में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रश्मिका इस फिल्म में शाहिद और कृति के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म के प्लॉट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह एक रोमांटिक-लव ट्रायंगल पर आधारित होगी।

फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू

फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और लव रंजन इस सीक्वल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी होमी अदजानिया संभालेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी। हालांकि, अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Also Read: Shocking ! हिना खान के बाद Jason Chambers को हुआ कैंसर, फैंस को दी ये चेतावनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.