हेयर कंडीशनर और बॉडी वाश की बोतल में छुपाकर लायी गयी कोकीन, महिला तस्कर हुई गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से राजस्व खुफिया निदेशालय ने केन्याई मूल की महिला को कोकीन के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार महिला हेयर कंडीशनर और बॉडी वाश की बोतल में छिपाकर कोकीन ला रही थी, अधिकारियों के अनुसार महिला के पास से बरामद हुई कोकीन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपया है।
अधिकारियों ने बताया कि कोकीन ले जा रही महिला को गिरफ्तार किया गया है, वहीं उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें महिला इस समय न्यायिक हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है। ड्रग्स सप्लाई चेन की आगे की कड़ियों का पता लगाने के लिए डीआरआई आगे की जांच में जुट गई है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान एक विदेशी मूल की महिला के बैग से 2 थैली बरामद की गईं, वहीं उस थैली में हेयर कंडीशनर और बॉडी वाश की बॉटल से सफेद कलर का पाउडर बरामद किया गया, जो कोकिन ड्रग्स था। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान केन्याई राष्ट्रीयता की एक महिला के रूप में हुई। वह नैरोबी से मुंबई की फ्लाइट नंबर KQ 204 से आ रही थी, जिसे डीआरआई अधिकारियों ने पकड़ लिया।
Also Read : CISF की पहली महिला चीफ बनीं नीना सिंह, संभालेंगी अब यह जिम्मा