Coca Cola ने किया शराब के सेगमेंट में एंट्री, जाने अभी कहा कहा बिक रही

Coca Cola in Liquor Segment : सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला ने भारत में पहली बार शराब सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने अपने शराब ब्रांड लेमन डू (Lemon Dou) को देश में बेचना शुरू भी कर दिया है.

फिलहाल इसकी बिक्री गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में की जा रही है. इसकी 250 एमएल कैन की कीमत 230 रुपये रखी गई है.

कोका कोला इंडिया ने देश में शराब बेचने के फैसले की पुष्टि की है. कंपनी के प्रवक्ता ने इकोनॉमिक टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि लेमन डू की पायलट टेस्टिंग की जा रही है. यह दुनिया के कई बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है.

Coca Cola Liquor: ಲಿಕ್ಕರ್‌ ಬ್ರ್ಯಾಂಡ್‌ ಪರಿಚಯಿಸಿದ ಕೋಕಾ ಕೋಲಾ! ನಿಂಬೆ ಹಣ್ಣಿನಿಂದ  ತಯಾರಿಸುವ ಮದ್ಯ ಇದು - coca-cola india forays into alcohol segment starting  with lemon-dou | The Economic Times Kannada

अब हमने इसे इंडिया में भी लाने का फैसला किया है. फिलहाल इसको लेकर लोगों की राय जानी जा रही है. टेस्टिंग के नतीजे आने के बाद इसे पूरी तरह से उतारने पर विचार किया जाएगा.

क्या है लेमन डू 

लेमन डू एक तरह एक अलकोहल मिक्स है. इसे शोशु से बनाया जाता है. इसमें वोडका और ब्रांडी जैसा ही डिस्टिल्ड लिकर इस्तेमाल होता है. कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इसे अलग जगहों पर बनाया जा रहा है. लेमन डू को बनाने के लिए हमारी सॉफ्ट ड्रिंक फैसिलिटी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.