यूपी सहित बाराबंकी पुलिस का मान बढ़ाने वाले सीओ का स्वागत, कनाडा में जीता रजत पदक
Sandesh Wahak Digital Desk: बाराबंकी पुलिस के रामसनेहीघाट में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात जटाशंकर मिश्र द्वारा कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2023 में रजत पदक जीतने पर एसपी बाराबंकी के साथ पूरी पुलिस टीम ने आज उनका भव्य स्वागत किया.
पुलिस उपाधीक्षक रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में 100 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और भारत के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रौशन किया.
जटाशंकर मिश्र के वापस आने पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम से पुलिस लाइन्स तक रैली निकाली गई. एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने उनको बुके देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी के साथ तमाम अधिकारीगणव कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी.
बता दें कि जटाशंकर मिश्र जनपद जौनपुर के निवासी हैं. उन्होंने हाईस्कूल जौनपुर तथा इण्टरमीडिएट व स्नातक की शिक्षा हरियाणा से ग्रहण की.