CNP Recruitment 2023: करेंसी नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी

CNP Recruitment in Nashik: नासिक (Nashik) में करेंसी नोट प्रेस में कई पदों पर भर्तियां (CNP Recruitment 2023) निकली हैं. इसमें सुपरवाइजर, आर्टिस्ट, जूनियर टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इच्छुक उम्मीदवार करेंसी नोट प्रेस (Currency Note Press) की आधिकारिक वेबसाइट cnpnashik.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण 19 अक्टूबर, 2023 से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 18 नवंबर, 2023 तक है.

करेंसी नोट प्रेस में भर्ती के लिए आयु सीमा

सुपरवाइजर (टी.ओ. प्रिंटिंग), सुपरवाइजर (राजभाषा) के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष

कलाकार (ग्राफिक डिजाइनर), सचिवालय सहायक के लिए आयुसीमा 18 से 28 वर्ष

जूनियर टेक्नीशियन के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष

आवेदन शुल्क

करेंसी नोट प्रेस नासिक भर्ती के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

एससी/एसटी/शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी-पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा.

117 पदों पर भर्तियां

करेंसी नोट प्रेस नासिक में 117 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में सुपरवाइजर (टी.ओ. प्रिंटिंग) के 03 पद, आर्टिस्ट (ग्राफिक डिजाइनर) का 01 पद, सचिवालय सहायक का 01 पद और जूनियर टेक्नीशियन के 112 पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, आईटीआई/प्रिंटिंग में डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए.

वेतन

सुपरवाइजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27,600 से 95,910 रुपये तक वेतन मिलेगा. कलाकार, सचिवीय सहायक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23,910 से 85,570 रुपये तक वेतन मिलेगा. जूनियर टेक्नीशियन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,780 से 67,390 रुपये तक वेतन मिलेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.