CNG Price Hike: पश्चिमी यूपी समेत दिल्ली-NCR में CNG हुई महंगी, नई दरें लागू

CNG Price Hike Today : दिल्ली-NCR में सीएनजी की कीमतों  (CNG Price)  में इजाफा हो गया है। शनिवार (22 जून) सुबह छह बजे से नए रेट लागू किए गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है।

बढ़ी हुई कीमतों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी 75.09 रुपये किलो मिलेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमतों (CNG Price Hike) में एक रुपये की वृद्धि की गई है। इससे पहले सात मार्च को कंपनी ने ढाई रुपये प्रति किलो दाम घटाए थे।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में जहां अभी तक CNG 78.70 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी। जिसके बा अब यहां 79.70 रुपये प्रति किलो के भाव से CNG मिलेगी।

नई रेट की डिटेल (CNG Price Hike)

राजधानी दिल्ली में अभी तक सीएनजी की कीमत 74.09 थी जो 22 जून से बढ़कर 75.09 हो जाएगी.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अभी तक कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो थी जो बढ़कर 79.70 रुपये हो जाएगी

मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में 79.08 पैसे से बढ़कर नई कीमत 80.08 रुपये प्रति किलो हो जाएगी।

अजमेर, पाली और राजसमंद में 81.94 रुपये से बढ़कर नई कीमत 82.94 रुपये प्रति किलो होगी।

शहर              पुरानी दर             नई दर

दिल्ली              74.09                        75.09

नोएडा              78.70                        79.70

गाजियाबाद          78.70                   79.70

Also Read: NTA ने 9 दिन में किये इतने एग्जाम कैंसिल, NEET रीएग्जाम के लिए बने 6 नए सेंटर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.