CNG Price Hike: यूपी के इन जिलों में बड़े सीएनजी के दाम, वाहन संचालकों को बड़ा झटका

CNG Price Hike: दिल्ली-NCR समेत यूपी में सीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे सीएनजी वाहन संचालकों को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनी ने बीती बुधवार रात से ही CNG के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है।

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में CNG के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। इन जगहों पर एक रुपये की कीमत बढ़ाई गई है। जबकि कुछ जगहों पर पैसों में प्रतिकिलो के हिसाब से CNG के रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है। जबकि कुछ स्थानों में पैसों में प्रति किलो के हिसाब से CNG के दाम कम भी हुए हैं।

आपको बता दे कि नई कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 80.20 और गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

अगर दिल्ली बात करें तो बीती रात से नई कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 80.20 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी के नए दाम हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि CNG के दामों में कहीं 1 रुपया तो कहीं दो रुपए तक का इजाफा किया गया है। फिलहाल दिल्ली एनसीआर में रेटों में बदलाव किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि दिसंबर आते-आते पूरे देश में सीएनजी के दामों में इजाफा कर दिया जाएगा।

Also Read : बंगाल में अगले तीन वर्षों में 20,000 करोड़ निवेश करेगी रिलायंस: मुकेश अंबानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.