‘कोशिश नहीं करूंगा, कोई भी CM बन सकता है’, तीसरी बार गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर सीएम योगी का बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कई अहम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे तीसरी बार गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे, तो उनका जवाब सियासी हलचलों को हवा देने वाला था। उन्होंने कहा, “मैं कोशिश नहीं करूंगा, हमारी पार्टी कोशिश करेगी। भाजपा का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री बन सकता है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि, युवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, लॉ एंड ऑर्डर, टूरिज्म और विरासत के संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में राज्य ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने दावा किया कि इन सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का उदाहरण पूरे देश में दिया जा सकता है।
इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है, तो उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि जनता जनार्दन की संतुष्टि है। पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमने जो विकास की रूपरेखा तैयार की थी, उसमें जनता का पूरा समर्थन मिला। इस समर्थन को ही मैं हमारी सरकार की उपलब्धि मानता हूं।”
Also Read: सीएम योगी बोले- यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, बुलडोजर जस्टिस पर भी दी प्रतिक्रिया