UP Politics: CM योगी का कटेहरी सीट पर खास फोकस, 8 सितंबर को करेंगे दौरा, पिछड़े मतदाताओं पर नजर

UP Politics: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 8 सितंबर को तीसरी बार अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट का दौरा करेंगे.

UP Politics

इस दौरान वो कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कटेहरी सीट पर ओबीसी मतदाताओं का खासा असर है. ऐसे में योगी की नजर राजभर मतदाताओं पर है.

UP Politics

लोकसभा चुनाव के बाद ये तीसरी बार होगा जब सीएम योगी अंबेडकर नगर जाएंगे. मुख्यमंत्री का ये दौरा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम है. माना जा रहा है कि इस दौरान वो कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं. यूपी उपचुनाव की दस सीटों में से सीएम योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी ली है.

मिल्कीपुर और कटेहरी पर खास फोकस

UP Politics

मुख्यमंत्री का इन दोनों सीटों पर खास फोकस हैं. हालांकि, प्रदेश का मुखिया होने के नाते वो सभी सीटों का दौरा कर रहे हैं. वो अबतक उपचुनाव वाली नौ सीटों का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा दस सितंबर को मीरजापुर की मझवां में भी जाएँगे, जहां वो एक बड़ी जनसभा करेंगे.

यूपी उपचुनाव में बीजेपी विकास और संवाद की रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. सीएम योगी जहां भी जा रहे हैं उन क्षेत्रों में रोज़गार मेला लगाकर नियुक्ति पत्र और मेधावी छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांट रहे हैं. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं.

कटेहरी विधानसभा सीट पर साल 2022 में एनडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी ने चुनाव लड़ा था. इस सीट पर सपा के लालजी वर्मा ने निषाद पार्टी को 7,696 वोटों से हरा दिया था. लोकसभा चुनाव में लालजी वर्मा के सांसद बन जाने के बाद ये सीट खाली हो गई है. जिसके बाद बीजेपी इस सीट पर जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

UP Politics

आपको बता दें यूपी में जल्द ही करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर समेत प्रदेश की कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से पाँच सीटों पर सपा का कब्जा था. जबकि तीन सीटें बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी के पास थीं.

Also Read: UP Crime: चौक सोना लूटकांड के सूत्रधार निकले सुल्तानपुर डकैती के मास्टरमाइंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.